आप सभी का स्वागत करता है...

आप सभी का स्वागत करता है...

Monday, August 11, 2008

कच्चे तेल में नरमी से बाज़ार में आई गर्मी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में चली आ रही तेज़ी में कुछ हद तक सुधार देखने को मिल रहा है। इस साल अपने उच्चतम स्तर १४७ रुपये प्रति बैरल के स्तर पर पहुँच चुका क्रूड फिलहाल ११५ रुपये प्रति बैरल तक आ गया है। जिसका सीधा असर शेयर बाज़ार पर भी पड़ा है....और बाज़ार एक बार फिर सकारात्मक संकेत दिखा रहा है। कच्चे तेल के दामों में आई इस नरमी से निवेशकों में एक बार फिर नया उत्साह दिख रहा है। निवेशक इस सकारात्मक सेंटिमेंट का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं....यही वजह है की सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी की जा रही है। वर्ष २००८ के शुरुआती दौर से ही बाज़ार में शुरू उठापटक अब भी चली आ रही है...किंतु कच्चे तेल के दामों में आई नरमी ने एक बार फिर बाज़ार और निवेशकों में नया उत्साह जगाया है।

3 comments:

श्रद्धा जैन said...

hmm sach kahte hain mahngayi aasmaan chhu rahi hai

achha likhte rahe
sawagat hai

Asha Joglekar said...

Vhalo kuch to rahat mili grahkon ko aur share dhrakon ko.

Ganesh Kumar Mishra said...

Dhanyawaad,

Business related khabron ke liye padhte rahiye.....

Thank u once again...