आप सभी का स्वागत करता है...

आप सभी का स्वागत करता है...

Wednesday, August 13, 2008

बी एस ई पर गिर सकती है सेबी की गाज

देश में पहला और विश्व में दूसरा स्थान रखने वाला बम्बई स्टॉक एक्सचेंज, दलालों की दखलंदाजी और कुप्रबंधन के कारण एक बार फिर जांच के घेरे में है। बीते कुछ समय से स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों और प्रबंधन के बीच चली आ रही उठापटक रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते हाल ही में एक्सचेंज के गैर कार्यकारी निदेशक शेखर दत्ता ने अपना इस्तीफा दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में हालात् जस के तस् हैं। बी एस ई में ब्रोकरों के बढ़ते हस्तक्षेप से दुखी होकर एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक रजनीकांत पटेल भी अब इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं। बी एस ई के सफर पर गौर करें तो कारोबार की शुरुआत से लेकर अब तक इसके अधिकारियों में निरंतर झगडा चला आ रहा है। ऍम आर माया को छोड़ दिया जाए तो ऐसा कोई कार्यकारी निदेशक नहीं रहा, जिसने अपना कार्यकाल पूरा किया हो। बी एस ई में झगडे की प्रमुख वजह इसके ट्रेडिंग सदस्यों का शेयर धारक होना भी है। जिसके चलते ये प्रबंधन के कामों में भारी दखलंदाजी भी करते हैं। यही वजह है की सेबी कई बार बी एस ई को जांच के कटघरे में खड़ा कर चुका है। अब अगर जल्द ही हालात् नहीं सुधरे तो सेबी एक बार फिर बी एस ई के लिए कड़े क़ानून बनाने पर विचार कर सकता है।

No comments: