आप सभी का स्वागत करता है...

आप सभी का स्वागत करता है...

Wednesday, August 13, 2008

आई पी ओ की बहार से चमकेगा बाज़ार

आगामी वित्त वर्ष की शुरुआत तक देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां आई पी ओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में उतरने का मन बना चुकी हैं। इनमे देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड भी शामिल है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आई पी ओ लाने कि तैयारी में है। इसके अलावा सतलुज जल विद्युत् निगम लिमिटेड, मेंग्नीज ओर इंडिया लिमिटेड और कोचीन शिपयार्ड भी जल्द ही आई पी ओ के द्वारा कारोबारी बाज़ार में आएँगी। सरकार इन सार्वजनिक कंपनियों के आई पी ओ से होने वाली कमाई से राजकोषीय घाटे को कम करना चाहती है। जिसके चलते सरकार इन कंपनियों के दस फीसदी शेयर सार्वजनिक करने कि योजना बना रही है। इसके साथ ही आई पी ओ कि बहार से निवेशक भी कहीं न कहीं बाज़ार कि मंदी के दौरान हुए घाटे की भरपाई करने के मूड में लग रहे हैं। जिसका साफ़ असर शेयर बाज़ार पर भी देखने को मिल सकता है। लंबे समय से मंदी के भंवर में फंसे शेयर बाज़ार को अब एक उम्मीद इन आई पी ओ से है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो निश्चित तौर पर जल्द ही बाज़ार में रौनक लौटेगी।

No comments: