क्रिकेट की दुनिया में जीती-जागती किवदंती बन चुके सचिन ने आखिरकार लारा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर ही दिया...लंबे समय से लोग ११९५३ आंकडे को पार करने की बाट जोह रहे थे...तो लो भई सचिन ने सबकी मुराद पूरी कर दी....पर भइया ये तो कुछ भी नही.....अपना सेंसेक्स भी आंकडे पार कर रिकॉर्ड तोड़ने में किसी से कम नहीं...तभी तो दिन-ब-दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं...फर्क सिर्फ़ इतना है की सचिन रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ रहा है...जबकि सेंसेक्स रिवर्स गियर से पीछे आ रहा है...लेकिन भइया कहीं न कहीं दोनों में समानता तो है....कैसे ? वो ऐसे....कि एक समय था जब अपने सचिन सेंचुरी पर सेंचुरी लगा रहे थे....सेंसेक्स भी उन्ही का अनुसरण कर रहा था....और अब वो वक्त है...कि सचिन का बल्ला जब कभी बोलता है....तो अपना सेंसेक्स भी कभी-कभार सिर उठाता है...अपना शेयर बाज़ार तो पूरी तरह सचिन के नक्शे कदम पर चल रहा है...सचिन कभी गेंदबाजों के छक्के छुडाते थे...तो सेंसेक्स अब निवेशकों के...कुल मिलाकर दोनों का काम एक जैसा ही है...अब देखिये न उधर सचिन ने लारा का रिकॉर्ड तोडा तो इधर सेंसेक्स ने भी १० हज़ार का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया...जिस तरह से सचिन के १९ साल के क्रिकेट जीवन में उतार-चढ़ाव आए...लगता है...सेंसेक्स भी अब उसी दौर से गुजर रहा है...पर भाई....जो भी हो....लगता है दोनों के ग्रह-गोचर समान हैं....अरे!!!!! भई राशि नाम का अक्षर भी तो वही है ना...
No comments:
Post a Comment